मॉनसून का मौसम जहां आपको चिलचिलाती गर्मी व धूप से राहत देता है, वहीं हर तरफ हरियाली और प्रकृति की खूबसूरती मन को भी बहुत भाती है। लेकिन इस बारिश के मौसम में आपको अपने फैशन में बदलाव करने की भी जरूरत है, क्योंकि बरसात का मौसम अपने साथ-साथ नमी भी लेकर आता है। यदि आप अपने पहनावे में बदलाव नहीं करती हैं तो यह आपको परेशान भी कर सकता है। इसलिए थोड़ा बदलाव तो जरूरी है।
तो आइए जानते हैं इस मॉनसून सीजन में कैसे आप लग सकती हैं फैशनेबल?
बारिश के मौसम में शिफॉन, पोली जॉर्जेट और कॉटन मटेरियल की साड़ियां आपके लिए अच्छा विकल्प हैं। यह आपको फ्रेश तो महसूस करवाती ही हैं, साथ ही बारिश के मौसम में कपड़े न सूखने जैसी परेशानी भी आपकी इन मटेरियल में नहीं होगी, क्योंकि इन्हें सूखने के लिए भी ज्यादा समय की आवश्यकता नहीं होती।
मॉनसून में कढ़ाई वाली कुर्ती आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है। कढ़ाई वाली नेटेड कुर्ती में आप ग्रीन, ब्लू, ब्लैक कलर पहन सकती हैं।