नवरात्रि के मौके पर अक्सर महिलाएं दुर्गा पूजा में व्हाइट या फिर रेड साड़ी को चुनती हैं। लेकिन इस बार आप थोड़ा-सा इस लुक में बदलाव कर सकती हैं, क्योंकि हमेशा सिर्फ प्लेन सिम्पल साड़ी पहनना बोरिंग हो सकता है। मिरर वर्क आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। आप रेड साड़ी में मिरर वर्क ट्राई कर सकती हैं, साथ ही इसमें मिरर वर्क वाला बॉर्डर जरूर ट्राई करें।
घर पर पूजा हो और आप साड़ी में सिम्पल लेकिन सुंदर साड़ी पहनना चाहती हैं तो आपके लिए प्रिंटेड साड़ी एक अच्छा ऑपशन है, जो आपको एक बढ़िया लुक तो देगी ही साथ ही आरामदायक भी रहेगी। आप अपने हिसाब से प्रिंट का चुनाव कर सकती हैं। फूल जैसे प्रिंट आजकल काफी ट्रेंडिंग हैं तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
वैसे भी कहा जाता है कि लड़कियां साड़ी में ज्यादा खूबसूरत लगती हैं और माता के इन 9 दिनों में अधिकतर लड़कियां साड़ी पहनना पसंद करती हैं। इस नवरात्र में आप लाइट पर्पल कलर में छोटे-छोटे मिरर वर्क की साड़ी ट्राई कर सकती हैं। यह दिखने में न तो बेहद सिम्पल लगेगी और न ही बहुत हैवी। इसलिए आप इसे किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं।