ज्यादा वजन बढ़ जाने पर अक्सर युवतियां व महिलाएं खुद के बारे में असुरक्षित महसूस करती हैं। जिससे उनका आत्मविश्वास भी डगमगाने लगता है। कई बार आप किसी पार्टी में जाने से इसलिए कतराती हैं, क्योंकि आपको समझ नहीं आता कि आप ऐसा क्या पहनें, जिसमें अच्छी लगें। आप सोचती हैं कि ज्यादा वजन या मोटापे की वजह से आप पर कोई भी ड्रेस नही फबती, पार्टी में आप अच्छी नहीं लगती हैं और दूसरे सभी लोग आपसे बेहतर लगते हैं। प्लस साइज का शरीर होने से आपको लगता होगा कि आपके पास कपड़े पहनने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं रहते, जो दूसरे दुबले-पतले शरीर वालों के पास होते हैं, लेकिन यकीन मानिए ऐसा कतई नहीं है कि हैवीवेट के साथ आप खुद को खूबसूरत नहीं दिखा सकतीं, आपको कपड़े खरीदते समय सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।