कोई भी बिंदी लगा लेती हैं? तो जानिए चेहरे के अनुसार सही बिंदी चुनने के टिप्स

अगर आपके चेहरे पर बिंदी नहीं जमती और आप ये सोचती हैं कि बिंदी हर किसी पर नहीं फबती, तो आप गलत सोच रही हैं। बहुत हद तक संभह है कि आपने चेहरे के अनुसार सही बिंदी का चयन नहीं किया हो। चलिए, हम आपको बताते हैं कि कौन से शेप के चेहरे पर कौन सी तरह की बिंदी सुंदर लगेगी -  
 
1 ट्राएंगल शेप चेहरे के लिए -
 
जिन लोगों का माथा चौड़ा और चिन नुकीली होती है, उनका फेस ट्राएंगल शेप कहलाता है। इस तरह के चेहरे पर आमतौर पर किसी भी शेप और साइज की बिंदी सुंदर लगती है।  
 
2 स्क्वेयर शेप चेहरे के लिए -
 
जब माथा, गालों की हड्डियां और जबड़े की चौड़ाई सब एक बराबर हो, तो ऐसे चेहरे को रेक्टेंगल शेप कहते हैं। ऐसे चेहरे पर गोल व V शेप वाली बिंदी बहुत अच्छी लगती है। स्क्वेयर शेप चेहरे पर ज्योमेट्रिकल डिज़ाइ की बिंदी नहीं फबती है।
 
3 हार्ट शेप चेहरे के लिए -
 
जिन लोगों का माथा चौड़ा, उभरे हुए गाल और नुकीली चिन हो, ऐसे चेहरे में हार्ट शेप बनता है। इस चेहरे पर छोटी बिंदी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है वहीं बड़ी बिंदी लगाने से बचें।
 
4 ओवल शेप चेहरे के लिए -
 
जिन लोगों का फोरहेड और चिन एक ही अनुपात में हो और गाल उभरे हुए हो, वे ओवल शेप चेहरे वाले होते है। इन पर भी हर तरह की बिंदी जंचती है लेकिन लंबी बिंदी ज्यादा खूबसूरत लगाती है।
 
5 राउंड शेप चेहरे के लिए -
 
जिनके चेहरे का आकार गोल हो तो उन्हें भी लंबी बिंदी लगना चाहिए। इस चेहरे पर बहुत बड़ी बिंदी लगाना अवॉयड करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी