Trending Eye Makeup Looks : लोहड़ी का त्योहार विशेष रूप से उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। यह दिन न केवल पूजा और लोक नृत्य का होता है, बल्कि यह अवसर महिलाओं के लिए अपनी खूबसूरती को निखारने का भी होता है। इस दिन महिलाएं अपनी साड़ियों, लहंगों और ज्वेलरी के साथ-साथ अपने मेकअप पर भी खास ध्यान देती हैं। और जब बात होती है सुंदर मेकअप की, तो आंखों का लुक सबसे जरूरी होता है। आइए जानते हैं लोहड़ी के त्यौहार पर खूबसूरत आई मेकअप टिप्स -
1. स्मोकी आई लुक
स्मोकी आई मेकअप लोहड़ी के अवसर पर एकदम परफेक्ट रहता है, क्योंकि यह मेकअप आपके लुक को एकदम ग्लैमरस और आकर्षक बना देता है। इस लुक को पाने के लिए सबसे पहले अपनी आंखों पर एक बेस आईशैडो लगाएं, फिर उसके ऊपर डार्क शेड जैसे काले या गहरे भूरे रंग का आईशैडो लगाएं। आई शैडो को अच्छे से ब्लेंड करें ताकि स्मोकी लुक साफ दिखे। अब अपनी आंखों के निचले हिस्से पर भी उसी डार्क शेड का हल्का सा टच दें। अंत में अपनी आंखों के ऊपरी पलकों पर मस्कारा लगाकर अपनी पलकों को लंबा और घना दिखाएं। यह लुक सर्दी में बेहद खूबसूरत लगता है और लोहड़ी के लिए एक परफेक्ट चॉइस है।
2. गोल्डन ग्लिटर आई मेकअप
गोल्डन और शिमरी आई मेकअप इस मौसम में एकदम परफेक्ट होता है। अपनी आंखों के ऊपर हल्का सा गोल्डन आई शैडो लगाएं और इसे अच्छे से ब्लेंड करें। फिर, अपने आई शैडो को और चमकदार बनाने के लिए आई शैडो के ऊपर शिमरी ग्लिटर पाउडर लगाएं। यह आपके लुक को न केवल ग्लैमरस बनाएगा, बल्कि आपकी आंखों में एक शानदार चमक भी लाएगा। इस लुक को आप काजल और मस्कारा के साथ कंप्लीट कर सकती हैं, जिससे आपकी आंखें और भी खूबसूरत लगेंगी।