उदयपुर शहर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बहुत ही आकर्षक जगह है यह तो आपने सुना ही होगा, पर इस बार आप अपनी शादी के खास परिधान में भी उदयपुर की खूबसूरती को निखार सकते है। जी हां, वेडिंग सीजन 2017 का नया ब्राइडल कलेक्शन जो कि उदयपुर की सुंदरता से प्रेरित होकर डिज़ाइन किया गया है, दुल्हन के लिए एकदम परफेक्ट है।
यही मल्टी पैनल्ड लहंगा आप अलग कलर टोन्स में भी डिज़ाइन करवा सकते है। अगर फ्लोरल प्रिंट्स आपकी पर्सनल पसंद है और इसे अपने पहनावे में कुछ यूनिक तरीके से शामिल करना चाह रहे हैं, तो गोल्डन कारीगरी से सजाए हुए ब्रॉड बॉर्डर्स और सिल्क फैब्रिक पर जाइंट (बड़े) प्रिंटेड फ्लोरल्स आपके लहंगे को नेचुरल सॉफ्ट लुक देगा। इसे आप शीर फैब्रिक ब्लाउज या अपरंपरागत ब्लाउज कट के साथ पहन सकते हैं जो ब्राइडल लुक में हल्का सा वेस्टर्न रंग घोल देगा। अगर लहंगे के अलावा आप कोई दूसरा विकल्प ढूंड रहे हैं, तो फ्लोरल फैब्रिक और नेट पर जरदोसी वर्क के साथ आप बेहतरीन कॉम्बिनेशन तैयार करवा सकते है।
इसी के साथ दुल्हनें अपनी मां के खजाने से भी खूबसूरत लहंगे डिज़ाइन करवा सकती है जैसे कि पुराने समय में फ्लोरल प्रिंट की शिफॉन साड़ी ट्रेंड में हुआ करती थी, इन साड़ियों से दुप्पटे डिज़ाइन कराए जा सकते हैं। दुप्पटे की किनारियों पर सिल्वर या गोल्डन शिमरी लेस और कुंदन, ज़री की कारीगरी से हाईलाइट किया जा सकता है। इसी के साथ ही पुरानी सिल्क की साड़ियों में से लहंगे और ब्लाउज भी डिज़ाइन किए जा सकते हैं, वो भी सिर्फ थोड़े से इनोवेशन और कुछ नए एलिमेंट्स के साथ।