Winter Fashion Tips : सर्दियों में भी दिखेंगे स्टाइलिश, इस तरह पहनें ऊनी कपड़े

सर्दी का मौसम आते ही लड़कियों को ऐसा लगता है कि फैशन के लिए कुछ बचा ही नहीं। लेकिन ऐसा नहीं है। कई सारे फैशन टिप्स है जिन्हें आप फॉलो करके ठंड के सीजन में भी स्टाइलिश दिख सकते हैं। स्वेटर, जैकेट, शॉल या मफलर का सही तरह ये इस्तेमाल कर आप आराम से विंटर सीजन में भी स्टाइलिश दिख सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस बार क्‍या पहने की आप इस सीजन में अपना स्‍टाइल स्‍टेटमेंट को बरकरार रख रखें -


- पेस्टल कोट - इस तरह के कोट अपनी वार्डरोब में जरूर शामिल करें। डार्क ग्रे कलर से मैच करते हुए कलर काफी सुंदर लगते हैं। इन्हें आप जींस के साथ पहने तो ज्यादा स्टाइलिश लुक देंगे। बूट्स जरूर पहनें। इसका साथ किसी तरह की हिल्‍स या शूज नहीं पहने, वह बेहतर लुक नहीं देगा। डिनर डेट पर भी आप इसे आराम से पहन सकते हैं।

- हुडी - जी हां, यह आपको स्टाइलिश लुक देगी। फंकी और पूरा इनफॉर्मल लुक चाहते हैं तो इसे जरूर पहनें। अगर आप कलर चॉइस को लेकर कुछ समझ नहीं पा रहे हैं तो ब्लैक और सफेद सबसे अच्‍छा विकल्‍प है। और यह कलर ठंड के सीजन में लड़कियों पर बहुत अधिक अच्छे लगते हैं।

- लेदर जैकेट और मफलर - सीजन कोई सा भी हो लड़कियां कभी भी अपने स्‍टाइल स्‍टेटमेंट से समझौता नहीं करती है। तो आप लेदर जैकेट और इसके साथ मफलर पहनें। और बूट्स कैरी करें। आप जींस के साथ यह स्टाइल कैरी कर सकते हैं।

- शॉल - यह आपको सदाबहार लुक देगा। अगर साड़ी पर आप शॉल ओढ़ती है तो पहले ब्लाउज स्वेटर भी आते हैं जिन्हें पहन सकती है। इसके बाद शॉल को एक साइड डालेंगे तो आप ठंड के सीजन में भी खूबसूरत लेगेगी।

- पोचा - यह कई तरह से पहना जा सकता है। वन पीस, टॉप, या इंडो वेस्टर्न ड्रेस पर। इसमें एक साइज छोटा ही पहने ताकि वह आप पर बहुत बड़ा नहीं दिखें।

तो कुछ इस तरह से सर्दी में भी अपने स्‍टइाल स्टेटमेंट को बरकरार रखा जा सकता है।

ALSO READ: Winter Fashion Tips : ठंड के दिनों में मैक्सी ड्रेस में दिखेगी स्‍टाइलिश, 5 तरह से कैरी करें ड्रेस

ALSO READ: winter Fashion Tips : ठंड में गिंगहम प्रिंट आपको देगा स्‍टाइलिश लुक

वेबदुनिया पर पढ़ें