Today’s fast recipe: मन को लुभाते चटपटे फलाहारी पेटिस, इस नवरात्रि में अवश्य ट्राय करें

Petis Recipe
 
सामग्री : 
 
2 आलू (उबले हए), 1 कटोरी साबूदाना, आधी कटोरी मूंगफली, हरी मिर्च, हरा धनिया, लालमिर्च, साबुत धनिया, सौंफ, नमक स्वादानुसार और तलने के लिए तेल।
 
विधि : 
 
साबूदाने को चार घंटे पहले भिगो लें। मूंगफली को भी अलग से भिगोकर दरदरा पीस लें। उबले आलू को साबूदाने व मूंगफली के साथ अच्छी तरह मिला लें व सारे मसाले को भी मिला लें। 
 
अब मिश्रण की अपनी पसंद के अथवा गोल चपटे आकार में डिजाइन बनाकर रख लें। तत्पश्चात कड़ाही में तेल गरम करके कुरकुरे होने तक तल लें। अब गरम-गरम पेटिस को हरे धनिए की चटनी या दही के रायते के साथ परोसें।

ALSO READ: Today’s fast recipe: चटपटा फलाहारी नमकीन बनाने की आसान रेसिपी

ALSO READ: Today’s fast recipe: नवरात्रि में इस भोग से माता रानी होंगी प्रसन्न, जानिए कैसे बनाएं घर पर

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी