सामग्री :
6 अधपके केले, 1 कप मिल्क पावडर, 250 ग्राम शकर, 1 कप फुल क्रीम दूध, 2 चम्मच घी, 1/4 चम्मच इलायची पावडर, 1/ 2 कप मेवा बारीक कटा हुआ या कतरन, 4-5 केसर के लच्छे (दूध में भीगे और बारीक घोटे हुए)।
विधि :
* सबसे पहले सभी केलों को छीलकर कद्दूकस कर लें।
* अब प्रेशर कुकर में केले और दूध को डालकर एक सीटी आने दें।
* अब इसमें मिल्क पावडर और शकर मिलाएं।
* 4-5 मिनट तक चलाएं।
* इलायची पावडर, घोटी हुई केसर और मेवे की कतरन डालकर अच्छी तरह मिला लें।