Kacche Papite Ka Halwa recipe in hindi: क्या आपने कभी कच्चे पपीता का हलवा ट्राय किया हैं, यदि नहीं तो आज बनाएं, क्योंकि यह खाने में बहुत टेस्टी लगता है और सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। आइए यहां जानते हैं यह हलवा बनाने का सरल तरीका...
सामग्री :
1 कच्चा पपीता (मीडियम साइज का), 250 ग्राम क्रीमयुक्त दूध, 1 छोटा चम्मच नारियल बूरा, 10-15 किशमिश, काजू और बादाम, 1 कप गुड़, पाव चम्मच इलायची पाउडर, शुद्ध देशी घी आवश्यकतानुसार।
काजू-बादाम भी कतरन तैयार कर लें।
पपीता अच्छे से भून जाने पर इसमें दूध डालकर दोनों को गाढ़ा होने तक पकाएं।
अब इन सबको मिलाकर अच्छे से पका लें।
यह हलवा अच्छी तरह गाढ़ा हो जाने पर ऊपर से मेवे की कतरन, किशमिश और इलायची पाउडर मिक्स करके अच्छे से हिला लें।