singhara atta pakori recipe
श्रावण में सभी भगवान शिव की पूजा में व्यस्त रहते हैं। ऐसे समय में फलाहार बनाने पर ज्यादा ध्यान नहीं जाता, लेकिन व्रत-उपवास के समय शुद्ध फलाहारी खाना बनाना चाहिए। अगर आप भी घर पर फलाहारी व्यंजन बनाने की सोच रहे हैं तो आप सिंघाड़े का यह व्यंजन ट्राय कर सकती हैं। जो खाने में टेस्टी तो रहेंगे ही, साथ ही बनाने में अधिक समय भी नहीं लगेगा। तो आइए, यहां पढ़ें सिंघाड़े के आटे के पकोड़े बनाने की सरल रेसिपी-Shravan Foods
सामग्री :
200 ग्राम सिंघाड़े का आटा (singhara atta), 4-5 कच्चे केले (Raw Banana), 2 हरी मिर्च, अदरक का टुकड़ा, पर्याप्त मात्रा में मूंगफली का तेल तलने के लिए, व्रत में खाने वाला सेंधा नमक (स्वादानुसार)।
सिंघाड़े आटे का घोल तैयार करने के लिए हरी मिर्च बारीक काट कर डालें, कद्दूकस अदरक और नमक मिला कर गाढ़ा घोल तैयार कर लें। अगर आप चाहे तो इसमें इसमें अपने स्वाद के अनुसार लाल मिर्च पाउडर मिला सकती हैं। अब मोयन के लिए थोड़ा-सा तेल घोल में डाल दें।
एक कढ़ाई में तेल गरम करकर सिघाड़े के घोल में केले के टुकड़ों को लपेट कर पकोड़े तल लें। दोनों तरफ से कुरकुरे हो जाने पर एक पेपर पर निकाल लें, ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाएं। अब तैयार सिंघाड़े के आटे के पकोड़े को हरी चटनी या दही के साथ फलाहार में उपयोग में लें।