केसर-नारियल बर्फी

ND

सामग्री :
450 ग्राम शक्कर, 125 ग्राम पानी, 750 ग्राम नारियल किसा हुआ, 225 ग्राम मिल्क पावडर, 1/4 छोटा चम्मच केसर, 1 छोटा चम्मच इलायची पावडर, पिस्तकतरइच्छानुसार, घी चिकनाई के लिए।

विधि :
एक भारी तले के पैन में शक्कर व पानी मिलाकर गाढ़ी चाशनी बनाएँ। आँच धीमी करें। नारियल और मिल्क पावडर मिलाएँ। लगातार चलाते हुए धीमी आँच पर पकाएँ।

जब नारियल मिश्रण किनारे छोड़ने लगे और एक गोले में सिमटने लगे तब इलायची पावडर और केसर अच्छी तरह मिलाएँ, आँच से उतारें। इसे एक चिकनाई लगी थाली में फैलाएँ, ऊपपिस्तबुरकदेंमनचाहआकामेबर्फी काटें।

वेबदुनिया पर पढ़ें