विधि : मोरधन व साबुदाना एक दिन पहले सुबह गलाएँ। दूसरे दिन सुबह मिक्सी में पीसें फिर शाम को डोसा बनाएँ। उबले आलू को टुकड़ों में काट लें। घी गर्म करके जीरा, धनिया, खसखस, हरी मिर्च का बघार बनाकर मूँगफली चूरा डालें। आलू, काजू टुकड़े, किशमिश, नमक, काली व लालमिर्च डालें। धनिया डाल कर मिलाएँ।
अब डोसे के मिश्रण में नमक मिलाकर घोल बना लें। गरम तवे पर कड़छी से मिश्रण गोलाई में डालें। आवश्यकता हो तो कटोरी पानी में डुबोकर गीली कटोरी से फैलाएँ। पतला डोसा बनाएँ। ढँक दें। फिर पलटें। किनारे छूटने लगे तब पुनः पलटाकर जाली वाला हिस्सा नीचे कर लें। सब्जी भरकर तीनों ओर से किनारे मोड़ें। रंगीन खोपरा, हरा धनिया, पनीर से डोसा सजाकर पेश करें।