फादर्स डे कब है 2024 में।
Essay on Fathers Day : वर्ष 2024 में 16 जून को फादर्स डे/ पितृ दिवस मनाया जा रहा है। प्रतिवर्ष जून महीने के तीसरे रविवार को यह दिवस मनाया जाता है। पिता हर बच्चे के लिए उनके आदर्श होते है, क्योंकि वे एक पिता में वे सारी योग्यताएं मौजूद हैं जो एक श्रेष्ठ पिता में होती हैं। और उनकी तुलना दुनिया में किसी से भी नहीं की जा सकती।