मॉस्को। सर्बिया के अलेक्सांद्र कोलारोव के लिए समारा में दिन शानदार रहा। उन्होंने विश्व कप में बेहतरीन गोल किया जिसके लिए उनके गवर्नर ने उन्हें लाडा गाड़ी इनाम में दी। रोमा के इस डिफेंडर ने दूसरे हॉफ में फ्री किक पर गोल किया जिससे सर्बिया ने रविवार को खेले गए मैच में कोस्टारिका को 1-0 से हराया।