रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोसकोस्मोस के अनुसार रूस के श्काप्लेरोव, अमेरिका के स्कॉट टिंगले और जापान के नोरिाशिगे कनाई आईएसएस से सोयूज एमएस -07 कैप्सूल में सवार हुए और अंतरराष्ट्रीय समयानुसार नौ बजकर 16 मिनट पर धरती के लिए अपनी यात्रा शुरू कर दी।
रूसी समाचार एजेंसी तास ने खबर दी कि बॉल को 14 जून को मॉस्को में 2018 फीफा वर्ल्ड कप के उद्घाटन में इस्तेमाल किए जाने का कार्यक्रम है। हालांकि, फीफा ने इसकी पुष्टि नहीं की है। श्काप्लेरोव, टिंगले और कनाई ने अंतरिक्ष में पांच महीने से अधिक समय गुजारा तथा विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोग किए। पहली बार अंतरिक्ष जाने वाले टिंगले ने स्टेशन में रोबोटिक भुजा बदलने के लिए अंतरिक्ष में चहलकदमी भी की। (भाषा)