इस क्षेत्र के 16 साल के खिलाड़ी एडमा वगुई फुटबॉल में मिले अपने खिताबों को दिखाते हुए बताते है कि यह खिताब मुझे 2016 में ए.एस. बॉन्डी टीम (क्षेत्र की टीम) के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के लिए मिला, यह खिताब विचे अंडर 17 टूर्नामेंट में मिला।
फ्रांस की 23 सदस्यीय फुटबॉल टीम में दो तिहाई खिलाड़ी अरब या अफ्रीकी मूल के है जैसा की 1998 की फ्रांस की विश्व विजेता टीम में भी था। वगुई के सेनेगल मूल के पिता ईस्सा ने कहा, ‘अब युवाओं को यह कहने में गर्व महसूस होता है कि वे बॉन्डी क्षेत्र से आते है।’
ए.एस. बॉन्डी टीम के कोच एंटोनियो रिक्कार्डी ने युवा एम्बाप्पे के खेल को याद करते हुए कहा कि वह मेराडोना की तरह पांच डिफेंडरों को छका कर गोल कर देता था। उन्होंने कहा कि इस इलाके से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इसलिए निकल रहे क्योंकि यहां बच्चे हमेशा फुटबॉल खेलते रहते है। फुटबॉल उनकी जिंदगी है। वे स्कूल में रहे या घर में हमेशा फुटबॉल के साथ रहते है।