उत्तरी रियो के सर वाल्टर पब ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘नेमार जब भी मैदान पर गिरेंगे, बार में सबको एक मुफ्त ‘शॉट’ मिलेगा।
गौरतलब है कि विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले क्रेडिट और डेबिट कार्ड कंपनी 'मास्टरकार्ड' ने ऐलान किया था कि लियोनेल मेसी और नेमार जूनियर जितनी बार गोल करेंगे, कंपनी उतनी ही बार जरूरतमंदों को मुफ्त में भोजन कराएगी।