एक व्यक्ति का शादी के 15 मिनट में तलाक, दूसरा बिना शादी किए चौथी बार बना पिता...

सीमान्त सुवीर

गुरुवार, 7 जून 2018 (22:32 IST)
भारतीय संस्कृति के अनुसार 'विवाह' एक पवित्र बंधन है, जिसका संबंध जन्म-जन्मांतर से माना जाता रहा है। जो खूबसूरत जोड़े इस बंधन में बंधकर लंबा जीवन बिताते हैं, उन्हें सफल दंपति मानकर मिसालें दी जाती हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो इस अटूट बंधन की परवाह करने से बाज नहीं आते..दूसरी ओर दुनिया तो कुछ ऐसे भी शख्स भी हैं, जो बिना शादी के अपनी रिलेशनशिप को इतना आगे ले जाते हैं कि बच्चों के पिता तक बन जाते हैं। वो भी एक नहीं, चार-चार बच्चों के पिता बनकर शान से जिंदगी जी रहे हैं...
 
लड़के ने लिया अपमान का बदला : गुरुवार की सुबह खबर पढ़ी कि दुबई के एक व्यक्ति ने रियाद में अपनी पत्नी को शादी के महज 15 मिनट में इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वह शरिया कोर्ट में लड़की के पिता को 18 लाख रुपए देने की शर्त को पूरा नहीं कर सका था। ससुर ने लड़के को 5 मिनट का वक्त भी नहीं दिया कि वह गाड़ी से रुपए लाकर दे सके...इस अपमान का बदला लड़के ने लड़की को 'तलाक' देकर लिया और यह तलाक दुनिया का सबसे तेज तलाक के रूप में शुमार हो गया। 
सपनों का राजकुमार नहीं बन सका 'हमसफर' : इस पूरे मामले में कसूरवार लालची ससुर ही रहा लेकिन उसने ये नहीं सोचा कि तलाक का असर उसकी बेटी पर कितना भारी पड़ेगा, जो नई जिंदगी के लिए न जाने कितने हसीन सपने संजोकर बैठी थी। उस लड़की के सपनों का राजकुमार 'हमसफर' तो नहीं बन सका, अलबत्ता उसके होने वाले शौहर का ये सनसनीखेज फैसला दुनिया का 'सबसे तेज तलाक' बनकर सुर्खियों में आ गया। 
 
रोनाल्डो की मोहब्बत की दास्तान : एक तरफ तो दुनिया के सबसे तेज तलाक की चर्चा है तो दूसरी तरफ हम आपको उस इंसान की निजी जिंदगी के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसने अपनी मोहब्बत को शादी का चोला तो नहीं उड़ाया बल्कि लिव इन रिलेशनशिप की नई मिसाल दुनिया के सामने रख दी। ये शख्स पुर्तगाल टीम का कप्तान और दुनिया का सबसे धनवान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो है।  
गर्लफ्रेंड ने बच्ची को दिया जन्म : रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड का नाम है गॉर्जिना रोड्रिग्ज। गार्जिना और रोनाल्डो कई सालों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं। रोनाल्डो बिना शादी के ही चार बच्चों के पिता बन गए हैं। 12 नवम्बर 2017 को गॉर्जिना रोड्रिग्ज ने एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया था। इससे पांच महीने पहले रोनाल्डो को सरोगेसी की मदद से उनके जुड़वां बच्चे (मातेओ और ईवा) हुए थे। एक अमेरिकी म‌हिला ने इन बच्चों को जन्म‌ दिया था। 
 
क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर भी सरोगेट मदर से : इन तीन बच्चों से पहले रोनाल्डो का एक 8 साल का बेटा भी है, जिसका नाम उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर रखा हुआ है। इसे भी जुलाई 2010 में एक सरोगेट मदर ने ही जन्म दिया था। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पुर्तगाल और रियल मैड्रिड का यह सुपर स्टार अपने बच्चों की खबर को छुपाता नहीं है अलबत्ता खुद ही आगे होकर सोशल मीडिया में बाकायदा फोटो के साथ उसे साझा करता है।
रोनाल्डो को रहती है बच्चों की फिक्र : चार बच्चों के साथ क्रिस्टियानों रोनाल्डो एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। गॉर्जिना रोड्रिग्ज भी रोनाल्डो से हद से ज्यादा प्रेम करती हैं और हमेशा साए की तरह उनके साथ रहती हैं। चूंकि बीते बरस दुनिया में आए तीन नए शिशु अभी बहुत छोटे हैं, लिहाजा गॉर्जिना रोनाल्डो के साथ रूस नहीं गई हैं, जहां 14 जून से विश्व कप फुटबॉल शुरू होने जा रहा है। गॉर्जिना ने कहा कि मैं भले ही पति से दूर हूं लेकिन रोनाल्डो हमेशा मुझसे संपर्क में रहते हैं और उन्हें बच्चों की भी बहुत ज्यादा फिक्र रहती है।  
दुनिया के तीसरे सबसे धनी खिलाड़ी हैं रोनाल्डो : फोर्ब्स ने बुधवार को दुनिया के जिन टॉप अमीर खिलाड़ियों की सूची जारी की है, उसमें रोनाल्डो की सालाना कमाई 724 करोड़ रुपए आंकी गई है। यदि उनकी तुलना दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर विराट कोहली से की जाए, विराट 161 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 83वें नंबर पर हैं जबकि रोनोल्डो तीसरी पायदान पर। मोटे अनुमान के अनुसार धनकुबेर रोनाल्डो के पास 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सम्पत्ति है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी