FIFA WC 2018 : चोटिल डेनिलो ब्राजील की विश्व कप टीम से बाहर

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (16:30 IST)
कजान। ब्राजील के डिफेंडरी डेनिलो ट्रेनिंग के दौरान चोटिल होने के कारण फुटबॉल विश्व कप में अब टीम के लिए नहीं खेलेंगे। ब्राजीलियन फुटबॉल महासंघ (सीबीएफ) ने टखने की चोट के कारण डेनिलो के अब विश्व कप में ना खेलने की पुष्टि की है।
 
गुरूवार को डेनिलो के बाएं टखने में चोट लग गई थी। अब वह आज बेल्जियम के खिलाफ यहां होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच में नहीं खेलेंगे।
 
26 वर्षीय डेनिलो हाल में ही कूल्हे की चोट से उबरे थे और ग्रुप स्टेज के ब्राजील के आखिरी दो मैचों में नहीं खेले थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी