इन्होंने की थी फुटबॉल मैचों की भविष्यवाणियां, इस बार कौन करेगा

सोमवार, 4 जून 2018 (13:35 IST)
फीफा विश्व कप का आगाज होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। विश्व कप की शुरुआत के साथ ही भविष्यवाणी करने वाले बहु‍त से जानवर फिर से चर्चा में आ जाएंगे। 2010 में जर्मनी का एक ऑक्टोपस बहु‍त ही लोकप्रिय हुआ था, उसके द्वारा फुटबॉल मैचों को लेकर की गई बहुत ही भविष्यवाणियां एकदम सही साबित हुई थीं। फीफा 2010 के फाइनल में की गई उसकी भविष्यवाणी सही निकलने के बाद तो वह दुनियाभर में हीरो बन गया था।
 
 
आइए, जानते हैं फुटबॉल मैचों की भविष्यवाणी करने वाले ऐसे ही कुछ जानवरों के बारे में...
 
ऑक्‍टोपस पॉल- जर्मनी में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप 2010 में ऑक्टोपस पॉल सबसे चर्चित हुआ था। इस ऑक्टोपस ने फुटबॉल मैचों की सटीक भविष्यवाणियां करके दुनियाभर में सनसनी मचा दी थी। भविष्यवाणी के लिए पॉल के बॉक्स में उन दोनों देशों के झंडे रखे जाते थे, जिनके बीच मैच होना होता था। पॉल उनमें से एक को चुनकर विजेता की भविष्यवाणी करता था। 2010 वर्ल्ड कप खत्म होने के तीन माह बाद ही पॉल की मृत्यु हो गई।
 
कछुआ बिग हेड- 2014 में ब्राजील में आयोजित हुए वर्ल्ड कप में ऑक्टोपस की जगह कछुए ने ली, जिसका नाम गि हैड था। वर्ल्ड कप के पहले मैच में ब्राजील और क्रोएशिया के बीच खेले गए मैच में कछुए द्वारा ब्राजील के जीतने की भविष्यवाणी सही साबित हुई थी। बिग हैड कछुए को एक स्वीमिंग पूल में रखा गया था। भविष्यवाणी के लिए जिन दो देशों के बीच मैच होता था उनके राष्ट्रीय झंडे के नीचे मछली लगाई जाती थी। कछुआ जिस देश के झंडे के नीचे लगी मछली को खाता उसी देश के जीतने का दावा किया जाता था। हा‍लांकि इस कछुए की बहुत सी भविष्यवाणी गलत साबित हुई थीं। 
 
ऊंट शाहीन- 2014 के वर्ल्ड कप के दौरान भविष्यवाणी करने वाले जानवरों में यूएई शाहीन नाम का ऊंट भी शामिल था। शाहीन ने वर्ल्ड कप के कई मैचों की सटीक भविष्यवाणी की थी। इस शाहीन ने वर्ल्ड कप के दौरान स्पेन-हॉलैंड और इंग्लैंड-इटली के मैच के विजेताओं की सही भविष्यवाणी करके सनसनी मचा दी थी। शाहीन मैच खेलने वाली दोनों टीमों के झंडे के निशान वाले लकड़ी के स्टैंड में से एक को अपनी नाक से छूकर बताता था कि कौनसी टीम जीतेगी।
 
कंगारु प्रेडिक्टारू- ऑस्ट्रेलिया के चिड़ियाघर के एक कंगारू ने भी 2014 वर्ल्ड कप के दौरान भविष्यवाणियां की थीं। इस कंगारु का नाम प्रेडिक्टारू रखा गया था। ये कंगारु ऑक्टोपस पॉल से ज्यादा शोहरत नहीं पा सका।
 
हाथी नेली- उत्तरी जर्मनी में रहने वाला हाथी नेली उस समय सुर्खियों में आया था, जब उसने साल 2013 में चैंपियंस लीग के फाइनल में जीत का सही अनुमान लगाया था। उसकी इस प्रतिभा का इस्तेमाल 2014 के फुटबॉल वर्ल्ड कप में भी किया गया, जिसमें नेली ने जर्मनी के चैंपियन बनने की सही भविष्यवाणी की थी। नेली जब विपक्षी टीम के गोलपोस्ट में फुटबॉल डालता था तो, इसका मतलब होता था कि अगले मैच में जर्मनी की जीत होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी