उन्होंने कहा कि मैं शुक्रवार को उनसे बात करूंगा और अगर सब कुछ सही रहा तो वे ऑस्ट्रिया के खिलाफ खेलेंगे। अगर नॉयर रूस जाते हैं तो वे टीम की पहली पसंद (गोलकीपर) के तौर पर ही जाएंगे। टीम में नॉयर के साथ बार्सिलोना के गोलकीपर मार्क आंद्रे टेर स्टेगन को भी शामिल किया गया है जिन्होंने अक्टूबर 2016 के बाद जर्मनी के लिए कोई मैच नहीं खेला है। (भाषा)