मार्टिनेज ने कहा, यह चिंता की बात है, क्योंकि हजार्ड को इस तरह रोकने की कोशिश में वह घायल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, मुझे इस बात की चिंता नहीं कि उन पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही। हर किसी को अपने तरीके से खेल की योजना बनाने का अधिकार है। यह इस खेल के नियमों का हिस्सा भी है, जिसमें कोई खिलाड़ी चोटिल हो सकता है।
‘रेड डेविल’ टीम के कोच ने कहा, अंकुश लगाने के ऐसे प्रयास में हम इडेन हजार्ड जैसे शानदार खिलाड़ी के खेल का लुत्फ उठाने से वंचित रह सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड और ट्यूनीशिया को इशारे में आगाह करते हुए कहा कि हजार्ड का सर्वश्रेष्ठ खेल आने वाले मैचों में दिखेगा। बेल्जियम में मैच गंवाने के बाद पनामा के कोच हर्नान डारियो गोमेज ने इस बात का खंडन किया कि उनके खिलाड़ी शारीरिक तौर पर ज्यादा आक्रामक थे।
उन्होंने कहा, हम ऐसी टीम है जो आगे बढ़ना चाहते हैं। किसी समय हम थोड़े आक्रामक लग सकते हैं लेकिन दूसरी टीम भी ऐसी ही है। उन्होंने रविवार को होने वाले अपने अगले मैच के बारे में कहा, हमारी मंशा बुरी नहीं है। हम यहां किसी को चोटिल करने नहीं आए हैं। हम मजबूत है और इंग्लैंड की टीम भी मजबूत है। (भाषा)