ब्रसेल्स। मैत्री मैच के दौरान शनिवार को ग्रोइन की चोट के बावजूद विन्सेंट कोंपानी को बेल्जियम की 23 सदस्यीय विश्व कप टीम में जगह दी गई है। पुर्तगाल के खिलाफ बेल्जियम के गोलरहित ड्रॉ के दौरान दूसरे हॉफ की शुरुआत में यह अनुभवी सेंटर बैक मैदान से बाहर चला गया था जबकि इस दौरान उन्होंने अपने स्थानापन्न खिलाड़ी के भी मैदान पर उतरने का इंतजार नहीं किया।
बेल्जियम के कोच रोबर्टो मार्टिनेज ने कहा कि कोंपानी को खेल के दौरान ग्रोइन में असहजता हो रही थी। मार्टिनेज ने लॉस एंजिल्स एफसी के डिफेंडर लारेंट सिमान को रिजर्व घोषित किया है, जो कोंपानी के चोट के कारण नहीं खेल पाने की स्थिति में उनकी जगह लेंगे।