FIFA WC 2018 : डेसचैम्प्स ने फ्रांस के प्रदर्शन को सलाम किया
रविवार, 1 जुलाई 2018 (00:36 IST)
कजान। फ्रांस के कोच डिडिएर डेस्चैम्प्स ने कहा कि टीम ने विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में ‘‘शानदार’’ प्रदर्शन कर अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर आलोचकों को जवाब दे दिया है। लीग चरण में फ्रांस का प्रदर्शन दमदार नहीं था।
डेस्चैम्प्स ने कहा कि वह टीम के प्रदर्शन से खुश है। उन्होंने कहा कि हमें आलोचकों को जवाब देना था और हमने ऐसा कर दिखाया।’ उन्होंने कहा कि आलोचनाएं हमेशा चलती रहती हैं लेकिन पिच पर प्रदर्शन पर सच पता चलता है और आज हमने अच्छा प्रदर्शन किया। (भाषा)
Coach Didier Deschamps, FIFA World Cup 2018, Argentina-France football match, FIFA World Cup कोच डिडिएर डेस्चैम्प्स, फीफा विश्व कप 2018, अर्जेंटीना-फ्रांस फुटबॉल मैच, फीफा विश्व कप