फीफा वर्ल्ड कप में रविवार को फ्रांस ने लुज्निकी स्टेडियम में क्रोएशिया को 4-2 हराकर दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप जीता। इससे पहले उसने अपने घर में 1998 में डिडिएर डेसचैंप्स की कप्तानी में पहली बार विश्व कप जीता था। इस वर्ल्ड कप में दुनिया को 5 बड़े फुटबॉल स्टार मिले। आइए जानते हैं कौन हैं वे सितारे जो इस टूर्नामेंट में बेस्ट रहे।
गोल्ड बूट विजेता हैरी केन : इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन अपनी टीम को वर्ल्ड कप का खिताब तो नहीं जीता सके, लेकिन उन्हें गोल्डन बूट का अवॉर्ड दिया गया। हैरी केन ने वर्ल्ड कप 2018 में 6 गोल किए और उन्होंने ग्रीजमान और एमबाप्पे जैसे सितारों को पीछे छोड़ा।
लुका मॉडरिज बने बेस्ट प्लेयर : क्रोएशिया भले ही फाइनल में फ्रांस के हाथों हार गई हो, लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता। क्रोएशिया कप्तान लुका मॉडरिच को फीफा वर्ल्ड कप 2018 का बेस्ट प्लेयर चुना गया। मॉडरिच को गोल्डन बॉल अवॉर्ड दिया गया।
प्लेयर ऑफ द डे : फ्रांस के एंटोनी ग्रीजमैन ने फाइनल में पेनल्टी किक पर गोल किया। उन्होंने टूनामेंट में कुल चार गोल किए। ग्रीज मैन ने जिन मैचों में पेनल्टी से गोल किया, उन सभी में फ्रांस की टीम ने जीत हासिल की।