2018 फीफा विश्व कप के शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं। हर बार की तरह कुछ ऐसे दिग्गज मैदान में उतरेंगे जिनके लिए अपने खेल की झलक दिखाने का यह अंतिम मौका होगा। आइए जानते हैं ऐसे खिलाड़ियों के बारे में, जो अगले विश्व कप में मैदान पर नहीं दिखेंगे...!
टिम केहिल- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज फुटबॉलरों में शामिल टिम केहिल अपने हेडर के लिए मशहुर हैं। 2006, 2010, 2014 में हुए विश्व कप में उन्होंने अपने खेल से काफी प्रभावित किया था। वे पहले ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉलर हैं जिसके नाम विश्व कप में 5 गोल दर्ज हैं। टिम केहिल 2018 विश्व कप में अंतिम बार राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनेंगे।
राफेल मारकिस- एटलस फुटबॉल क्लब से अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत करने वाले मैक्सिको के मिडफील्डर राफेल मारकिस ने अप्रैल में क्लब फुटबॉल को अलविदा कह दिया था। 2018 विश्व कप में मारकिस को खेलते हुए देखने का दर्शकों को आखिरी मौका होगा। वे अपने देश के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार 4 विश्व कप में अपनी टीम के लिए कप्तानी की है।