सेंट पीटर्सबर्ग। रूस में वर्ल्ड कप का महासंग्राम चल रहा है। दुनिया की नजरें रूस पर टिकी हुई हैं। वर्ल्ड कप से रूस अपनी अपराधमुक्त छवि भी देश के सामने प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहा है, इसलिए रूसी सरकार ने मीडिया को सख्त आदेश दिया है कि वह 50 दिन तक अपराध से जुड़ी खबरें न दिखाए।
रूसी मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 6 जून के बाद से किसी अपराधी को पकड़ने और मामला सुलझाने की खबरें मीडिया में नहीं आईं। सेंट्रल फेडरल डिस्ट्रिक्ट के एक कर्नल ने भी बताया कि उन्हें अपराध से जुड़ी खबरें, खोजी अभियान और सुरक्षा इंतजामों के बारे में सूचनाएं नहीं देने का आदेश मिला है।