यूक्रेन मीडिया का कहना है कि भले ही उनकी टीम ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं किया है लेकिन 5,000 से ज्यादा नागरिकों ने इस महासमर के मैच देखने के लिए टिकट खरीद लिए हैं जो रूस के 11 शहरों में 14 जून से 15 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे।
पिछले कुछ वर्षों में दर्जनों यूक्रेनी नागरिकों को रूस में गिरफ्तार किया जा चुका है और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों पर नजर रखने वालों के अनुसार उन्हें राजनीति से प्रेरित आरोपों में फंसाया गया है। अप्रैल में यूक्रेन के फुटबॉल महासंघ ने विश्व कप के लिए मास्को में आयोजित फीफा कांग्रेस में शिरकत नहीं करने का फैसला किया था। इससे पहले यूक्रेन की फुटबॉल संचालन संस्था ने विश्व कप मैचों के लिए अपने अधिकारियों को नहीं भेजने का फैसला किया था। (भाषा)