मिस्र के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह ने चोट से उबरने के बाद इस मैच में मैदान पर वापसी की और पेनल्टी पर गोल भी दागा लेकिन 28 साल बाद पहला विश्व कप खेल रहे मिस्र को लगातार 2 हार के बाद अब वापसी का टिकट कटाना पड़ सकता है। अहमद फातही ने आत्मघाती गोल दागकर 47वें मिनट में रूस को बढ़त दिला दी। यह इस टूर्नामेंट का 5वां आत्मघाती गोल रहा। इसके बाद डेनिस चेरिशेव और आर्तियोम ज्युबा ने लगातार गोल दागकर रूस को 3-0 की बढ़त दिला दी। इससे पहले रूस ने शुरुआती मैच में सऊदी अरब को 5-0 से हराया था।
उरुग्वे की टीम अगर गुरुवार को सऊदी अरब को हराती है या ड्रॉ खेलती है तो रूस अंतिम 16 में पहुंच जाएगा और ऐसे में मिस्र बाहर हो जाएगा जिसे पहले मैच में उरुग्वे ने 1-0 से हराया था। रूस के 1986 के बाद पहली बार विश्व कप के नॉकआउट दौर में पहुंचने पर चेरचेसोव कि मुझे उम्मीद है कि अभी और अच्छा प्रदर्शन होगा। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हर किसी को हमारा पहले का प्रदर्शन याद है। हमने अपनी तैयारी ठीक से की थी और सही खिलाड़ियों को चयन किया। हम अपने समर्थकों को जश्न मनाने को मौका देकर खुश हैं। मिस्र के लिए सलाह पूरी तरह रंग में नहीं दिखे हालांकि उन्होंने 73वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया। पिछले महीने चैंपियंस लीग फाइनल में कंधे की चोट से जूझने वाले सलाह का यह पहला मैच था और मिस्र का 28 साल में विश्व कप में पहला गोल भी था।