पेरिस। फ्रांस ने जैसे ही बेल्जियम को हराकर फीफा विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया, यहां सड़कों पर फ्रांस के राष्ट्रगीत ‘ला मार्शेलेस’, ‘वी आर इन द फाइनल’ के साथ कार के हार्न और पटाखों का शोर गूंज उठा।
पेरिस के ऐतिहासिक टाउन हॉल के पास बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने जमा हुए करीब 20,000 फुटबॉलप्रेमी जश्न में डूब गए। सड़कों पर जनसैलाब इस कदर उमड़ा कि लोग पेड़ों, कार के ऊपर, डस्टबिन और बसों की छत पर चढ गए। लोग राष्ट्रध्वज को चूमते और एक दूसरे को गले लगकर बधाई देते नजर आए।
फ्रांस में नवंबर 2015 के आतंकी हमलों के बाद से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और टाउन हॉल पर करीब 1200 पुलिसकर्मी तैनात थे। जश्न मना रहे सेबेस्टियन ने कहा, ‘मैं 1998 में 18 बरस का था। आज मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत दिन है। हम रविवार को विश्व कप जीतेंगे।’