महासंघ ने बयान में कहा कि इटली में ट्रेनिंग सत्र के दौरान उनके बाएं पैर के घुटने का 'लिगामेंट' फट गया। फाब्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर संदेश लिखा कि मैंने कड़ी मेहनत की और खुद को बेहतर बनाने का प्रयास किया लेकिन अब इस चोट के कारण मैं बहुत दुखी हूं। चिकित्सीय विशेषज्ञों के अनुसार फाब्रा को चोट से उबरने में 4 से 6 महीने लगेंगे।
दक्षिण अमेरिकी टीम में फाब्रा की जगह रिजर्व खिलाड़ियों में से एक को शामिल किया जाएगा जिसमें डिफेंडर फरीद डियाज के संभावना सबसे ज्यादा है, जो पराग्वे में ओलिम्पिया के लिए खेलते हैं। कोलंबियाई टीम 19 जून को अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप 'एच' में जापान के खिलाफ करेगी जिसके बाद जोस पेकरमैन की टीम का सामना पोलैंड और सेनेगल से होगा। (भाषा)