डायचे वेले के मुख्य संपादक इनेस पोल ने एक बयान में कहा कि हम इस तरीके की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह यौन उत्पीड़न का मामला है। प्रसारक के स्पेनिश चैनल के लिएकाम करने वाली थेरान ने कहा, आज उत्पीड़न पर चर्चा हो रही है लेकिन कल मैं फिर फुटबॉल पर बात करना पसंद करूंगी। (भाषा)