FIFA WC 2018 : सर्बिया और स्विट्जरलैंड में होगी रोमांचक जंग

गुरुवार, 21 जून 2018 (18:47 IST)
कालिनिनग्राद। फुटबॉल विश्व कप के ओपनिंग मुकाबलों में बड़े उलटफेर करने वाली सर्बिया और स्विट्जरलैंड की टीमें शुक्रवार को ग्रुप 'ई' की राह को और रोमांचक बनाने उतरेंगी। फीफा विश्व कप के ओपनिंग मैच में सर्बिया ने कोस्टारिका को 1-0 से बड़े उलटफेर का शिकार बनाकर 3 अंक हासिल किए थे। जिस ग्रुप में ब्राजील को शीर्ष पर देखा जा रहा था उसमें अभी सर्बिया सबसे निचली रैंक होने के बावजूद 3 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि ब्राजील और स्विट्जरलैंड ने अपने मैच में 1-1 से ड्रॉ खेला था जिसके बाद वह 1-1 अंक लेकर दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।

फीफा विश्व रैंकिंग में 6ठे नंबर की टीम स्विट्जरलैंड ने 5 बार की चैंपियन ब्राजील को ड्रॉ पर रोककर सभी को चौंकाया था और अगले मैच में भी उसे जीत के लिए बराबरी का हकदार माना जा रहा है। हालांकि सर्बिया के लिए यह मैच अधिक महत्वपूर्ण होगा, जो जीत के साथ नॉकआउट में जगह पक्की कर लेगी।

 
स्विस टीम ने 8 वर्ष पहले दक्षिण अफ्रीका विश्व कप में स्पेन को ओपनिंग मैच में हराया था लेकिन वह ग्रुप चरण के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी जबकि स्पेन अंतत: चैंपियन बना था। स्विट्जरलैंड को खिताब के दावेदारों में नहीं देखा जा रहा है लेकिन टीम अच्छी लय में जिसने अपने आखिरी 6 मैच जीते हैं जिसमें ब्राजील और स्पेन के साथ ड्रॉ भी शामिल है।

सर्बियाई टीम को काफी आक्रामक माना जाता है लेकिन उसने और स्विस टीम दोनों ने ही अभी तक एक एक गोल किए हैं। स्विट्जरलैंड के स्टीवन जुबेर ने हैडर से ब्राजील के खिलाफ मैच ड्रॉ कराया था जबकि सर्बिया के लिए एलेक्सांद्र कोलारोव ने फ्री किक पर विजयी गोल दागा था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी