स्पेनिश कोच लोपेतेगुई ने अपनी विश्व कप टीम में एटलेटिको मैड्रिड के डिएगो कोस्टा, सेल्टा विगो के इयागो एस्पास और वेलेंशिया के रोड्रिगो मोरिनो को 3 सेंटर फॉरवर्ड के रूप में चुना है, हालांकि ये खिलाड़ी बहुत अनुभवी नहीं हैं। वर्ष 2014 में ब्राजील में हुए विश्व कप के दौरान निराश करने वाले कोस्टा ने 18 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में मात्र 7 गोल ही किए हैं।
बार्सिलोना के मिडफील्डर सर्गेई रोबर्टो को भी कोच ने टीम से बाहर रखा है जबकि अनुभवी आंद्रियस इनिएस्ता और कप्तान सर्जियो रामोस अपने चौथे विश्व कप में खेलने उतरेंगे। इस्को, मार्को एसेंसियो, नाचो फर्नांडीज, दानी कार्रवाजल और लुकास वाजकुयेज वहीं अपने पहले विश्व कप में खेलने उतरेंगे। कोच ने बार्सिलोना के केवल 4 खिलाड़ियों को स्पेन की टीम में शामिल किया है जबकि इससे 4 वर्ष पहले यह संख्या 7 थी।