fifa world cup 2018 : मैसी और अर्जेन्टीना के लिए बुरी खबर, रोटेशन करेगा क्रोएशिया

रविवार, 24 जून 2018 (22:31 IST)
शिनो। लियोनेल मैसी और अर्जेन्टीना की टीम का विश्व कप में भविष्य अधर में लटका हुआ है और ऐसे में वे नहीं चाहेंगे कि क्रोएशिया की टीम अपने अंतिम लीग मैच में आइसलैंड के खिलाफ कोई कोताही बरते। एशिया के देजान लोवरेन ने हालांकि संकेत दिए है कि संभावना है कि उनकी टीम आइसलैंड के खिलाफ मैच में उन छह खिलाड़ियों को आराम दे सकती है, जिन पर पीला कार्ड मिलने की दशा में निलंबन का खतरा मंडरा रहा है।

इन छह खिलाड़ियों को अगर नाकआउट से पहले एक और पीला कार्ड मिलता है तो वह अपनी टीम के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि यह अर्जेन्टीना के लिए बुरी खबर है, जिसे सेंट पीटर्सबर्ग में अपने अंतिम लीग मैच में नाइजीरिया को हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि क्रोएशिया की टीम रोस्तोव में आइसलैंड के खिलाफ नहीं हारे। ये दोनों मैच एक साथ खेले जाएंगे।

क्रोएशिया की टीम पहले ही अपने दोनों मैच जीतकर अंतिम 16 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जबकि अर्जेन्टीना और आइसलैंड दोनों के एक-एक अंक हैं। लोवरेन ने रोशिनो में क्रोएशिया के ट्रेनिंग बेस में कहा, ‘मैं अर्जेन्टीना की चिंता को पूरी तरह समझता हूं और जानता हूं कि वे चाहते हैं कि हम अगले मैच में भी अपनी पूरी टीम उतारें।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमें इस तथ्य पर भी सोचना होगा कि हम उन खिलाड़ियों को नहीं उतारें जिन्हें पीला कार्ड दिखाया गया है। अंतिम फैसला मुख्य कोच को करना है। हमारे सभी खिलाड़ी तैयार हैं।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी