मॉस्को। रूस में खेल जा रहे फीफा फुटबॉल विश्व कप में लगातार दूसरी बार एक महिला पत्रकार लाइव देते हुए छेड़खानी का शिकार हुई है। इससे पहले ऐसा हादसा डायचेवेले की पत्रकार के साथ हुआ था लेकिन इस बार यह छेड़खानी का मामला ब्राजील की खेल पत्रकार के साथ हुआ, जब एक पुरुष ने उन्हें सरेआम चूमने का प्रयास किया।
जर्मनी के डाइचेवेले की महिला पत्रकार जूलिथ गोंजालेज़ थेरान को सारांस्क में मैच के बाद लाइव देते समय एक पुरुष ने चूमने का प्रयास किया था। इस घटना के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट पर उन्होंने इसका जिक्र किया जिस पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दिखाई थी। हालांकि बाद में इस फुटबाल प्रशंसक ने उनसे माफी मांग ली थी।
हालांकि इस घटना के ठीक बाद अब ब्राजीली पत्रकार को इसी अनचाही स्थिति का सामना करना पड़ गया। ब्राजील के टीवी ग्लोबो के लिए रिपोर्टिंग कर रहीं जूलिया गुइमारेस रूस के येकातेरिनबर्ग में जापान और सेनेगल के मैच के बाद सीधा प्रसारण दे रही थीं, तभी अचानक कैमरे पर ही एक व्यक्ति ने उन्हें चूमने का प्रयास किया।
यह व्यक्ति अपने मकसद में कामयाब होता, उसके पहले जूलिया एक तरफ झुक गई और खुद को बचा लिया। इसके बाद शुरु हुआ डांट का सिलसिला। दिलचस्प यह रहा कि इस दौरान यह सब लाइव दिखाई देता रहा। महिला पत्रकार कहती हुई सुनाई दे रही हैं 'ऐसा मत करो, ऐसा दोबारा कभी मत करना। यह सही नहीं है, किसी महिला के साथ ऐसा मत करो, उनका सम्मान करो।'
वहीं दूसरी तरफ जूलिया चूमने की कोशिश करने वाला व्यक्ति लाइव पर ही जूलिया से माफी भी मांग ली। हालांकि ब्राजीली पत्रकार का यह वीडियो अब सोशल साइटों पर वायरल हो गया है। बाद में जूलिया ने ट्वीटर पर लिखा 'मेरे पास इसके लिए शब्द नहीं है, सौभाग्य से मैंने ऐसा ब्राजील में कभी अनुभव नहीं किया है लेकिन यहां ऐसा दो बार हो चुका है। यह शर्मनाक है।'