FIFA World Cup Final खेला जाएगा फुटबॉल 'अल हिल्म' से, बनी है सिर्फ स्याही और गोंद से

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (17:45 IST)
मुंबई: कतर के लुसैल स्टेडियम में रविवार को आयोजित होने वाला फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल 'अल हिल्म' बॉल से खेला जायेगा।विश्व कप के आधिकारिक बॉल आपूर्तिकर्ता एडिडास ने बताया कि यह बॉल बुधवार और गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनलों में भी इस्तेमाल गई थी।

अरबी के शब्द अल हिल्म का हिन्दी में अर्थ 'ख्वाब' है। अल हिल्म को बनाने में उसी 'कनेक्टेड बॉल' तकनीक का प्रयोग किया गया है जिसे टूर्नामेंट की पिछली बॉल अल रिहला (सफर) में शामिल किया गया था। यह तकनीक मैच अधिकारियों को तेजी से और अधिक सटीक निर्णय लेने में मदद करने में अमूल्य साबित हुई है।

Adidas unveil 'Al Hilm', the official World Cup ball for the semifinals and final  pic.twitter.com/9ueFnCGgqN

— B/R Football (@brfootball) December 11, 2022
अल हिल्म को तैयार करने में पर्यायवरण का ध्यान रखा गया है और यह फाइनल में प्रयोग होने वाली पहली बॉल है जिसे केवल स्याही और गोंद का उपयोग करके बनाया गया है।

एडिडास के महाप्रबंधक निक क्रैग्स ने बॉल पर कहा, "अल हिल्म दुनिया को एक साथ लाने की खेल और फुटबॉल की शक्ति दिखाता है। दुनिया के लगभग हर देश से लाखों लोग फुटबॉल के लिये अपने जुनून के कारण एकजुट होकर मुकाबलों का आनंद लेंगे। हम टूर्नामेंट के अंतिम चरण में शामिल सभी टीमों को फुटबॉल के सबसे बड़े मंच पर खेलने के लिये शुभकामनायें देते हैं।"(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी