इस विश्व कप को उलटफेरों का विश्वकप कहा जा रहा है। टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 32 टीमों में से एक भी टीम ऐसी नहीं है जिसने अपने तीनों मुकाबले जीते हो। ब्राजील से पहले अर्जेंटीना, जर्मनी, बेल्जियम, पुर्तगाल, स्पेन और फ्रांस जैसी टीमें इस विश्व कप में उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं। जर्मनी और बेल्जियम की टीमें तो पहले दौर में ही टूर्नामेंट के बाहर हो गई।