कैमरून ने ब्राजील को हराकर रचा इतिहास, 5 बार का चैंपियन भी उलटफेर का शिकार

शनिवार, 3 दिसंबर 2022 (10:52 IST)
कैमरून ने फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप G के एक मुकाबले में 5 बार के विश्व चैंपियन ब्राजील को 1-0 से हराकर इतिहास रच दिया। हालांकि ब्राजील ने इस बार के बाद भी 6 अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर रहकर नॉकआउट दौर में प्रवेश किया।
 
कैमरून के अबुबकर ने अतिरिक्त समय में गोल कर ब्राजील को बड़ा झटका दिया। मैच जीतने के बाद भी भी यह अफ्रीकी टीम नॉकआउट दौर में प्रवेश नहीं कर पाई। स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 3-2 से हराकर इस ग्रुप से अगले दौर में प्रवेश किया। कैमरून पहला अफ्रीकी देश है जिसने ब्राजील को विश्व कप में हराया है।
 
इस विश्व कप को उलटफेरों का विश्वकप कहा जा रहा है। टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 32 टीमों में से एक भी टीम ऐसी नहीं है जिसने अपने तीनों मुकाबले जीते हो। ब्राजील से पहले अर्जेंटीना, जर्मनी, बेल्जियम, पुर्तगाल, स्पेन और फ्रांस जैसी टीमें इस विश्व कप में उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं। जर्मनी और बेल्जियम की टीमें तो पहले दौर में ही टूर्नामेंट के बाहर हो गई। 
 
अब प्री-क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा। यह एशियाई टीम भी पुर्तगाल जैसी मजबूत टीम को 2-1 से हराकर अंतिम 16 में पहुंची है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी