FIFA WC Semifinal: अगर मेस्सी नहीं तो मोड्रिच का टूटेगा सपना

मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (12:51 IST)
दोहा: अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच मंगलवार  को होने वाले फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के साथ दो दिग्गज खिलाड़ियों लियोनल मेसी  और लुका मोड्रिच में से किसी एक का वर्ल्ड कप जीतने का सपना संभवत: हमेशा के लिए टूट जाएगा।ब्राजील के नेमार और फिर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो टूर्नामेंट से आंसुओं के साथ विदाई ले चुके हैं और अब मेसी या मोड्रिच में से एक का सपना टूटने वाला है। अर्जेंटीना की टीम इस मुकाबले में लेफ्ट बैक मार्कोस एकुना और राइट बैक गोंजालो मोनटिएल के बिना उतरेगी क्योंकि ये दोनों निलंबित हैं। यह टीम के लिए परेशानी बढ़ाने वाला है।

फॉर्म में चल रहे मेसी

लय लियोनेस मेसी के साथ है जिन्होंने अर्जेंटीना को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। वह टीम की अगुआई उसी तरह कर रहे हैं जिस तरह डिएगो माराडोना ने 1986 में अर्जेंटीना के दूसरे और आखिरी वर्ल्ड कप खिताब के दौरान की थी। अर्जेंटीना और फाइनल के बीच अब क्रोएशिया की दीवार खड़ी है। मात्र 40 लाख की जनसंख्या वाले इस देश ने फुटबॉल की सबसे कड़ी टीम में से एक के रूप में प्रतिष्ठा बनाई है और उसके पास खेल के सबसे शालीन खिलाड़ियों में से एक मोड्रिच है।

First semi final game is today!

Lionel Messi and Argentina take on Luka Modric's Croatia.

We'll bring the game to you LIVE on @tv3_ghana

Join us.#FIFAWorldCup #Qatar2022onMG pic.twitter.com/XgNqwGvOfg

— #3Sports (@3SportsGh) December 13, 2022
पिछले दोनों World Cup की Finalist टीमें

सेमीफाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे रविवार को होने वाले फाइनल की मेजबानी भी करनी है। सेमीफाइनल में पिछले दो वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम आमने सामने होंगी। अर्जेंटीना को 2014 जबकि क्रोएशिया को 2018 में फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। अर्जेंटीना ने पिछले साल कोपा अमेरिका का खिताब जीता था। क्रोएशिया की टीम बिना किसी हो-हल्ले के चार साल पहले के अपने प्रदर्शन को दोहराने की राह पर है जब टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी और इस दौरान ग्रुप चरण में अर्जेंटीना को भी हराया।

मेसी ने किए हैं 4 गोल

अर्जेंटीना की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और उसे पहले ही ग्रुप मैच में सऊदी अरब के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। टीम ने हालांकि वापसी करते हुए अपने अगले दोनों ग्रुप मैच जीते और प्री क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को पेनल्टी शूट आउट में हराया। मेसी वर्ल्ड कप में चार गोल कर चुके हैं और मौजूदा वर्ल्ड कप के शीर्ष स्कोरर फ्रांस के काइलियान एमबापे से एक गोल पीछे हैं।

मोड्रिच का सफर नहीं रहा सुनहरा

मोड्रिच ने भले ही मौजूदा वर्ल्ड कप में गोल नहीं दागा हो और ना ही किसी गोल को करने में मदद की है लेकिन क्रोएशिया की टीम में उनके महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता। रूस में पिछले वर्ल्ड कप में क्रोएशिया के सभी नॉआउट मुकाबले अतिरिक्त समय में खिंचे थे और फिर अंत में टीम को फाइनल में फ्रांस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। कतर में भी टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में क्रमश: जापान और ब्राजील को पेनल्टी शूट आउट में हराया। क्रोएशिया की टीम ब्राजील के खिलाफ अधिक सहज दिखी। मेसी को रोकने की जिम्मेदारी मिडफील्डर मार्सेलो ब्रोजोविच पर होगी जिन्होंने ब्राजील के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी