32 टीमें भिड़ेंगी FIFA World Cup के लिए, दोहा में शुरू होगा फुटबॉल का महाकुंभ

शनिवार, 19 नवंबर 2022 (19:05 IST)
दोहा: फुटबॉल की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता ‘फीफा पुरुष विश्व कप 2022’ रविवार को मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच मुकाबले के साथ शुरू होने जा रही है।

फीफा विश्व कप की शुरुआत 1930 में उरुग्वे में हुई थी। अब 92 साल बाद यह टूर्नामेंट एक नये आयोजन स्थल पर एक नये चैंपियन की ताजपोशी के लिए तैयार है।फुटबॉल विश्व कप का आयोजन कतर में पहली बार हो रहा है। इससे पहले विश्व कप 2018 का आयोजन रूस में हुआ था जहां फ्रांस फाइनल में क्रोएशिया को हराकर विजेता के रूप में उभरा था।

साल 2022 के टूर्नामेंट में 32 टीमों को आठ समूहों में बांटा गया है। विजेता फ्रांस को ग्रुप-डी में ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और ट्यूनीशिया के साथ रखा गया है, जबकि उपविजेता क्रोएशिया बेल्जियम, कनाडा और मोरोक्को के साथ ग्रुप-एफ में है।

मेजबान कतर और इक्वाडोर ग्रुप-ए में नीदरलैंड और सेनेगल के साथ हैं। संभवतः अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मेक्सिको और पोलैंड ग्रुप-सी में हैं। यूरो कप 2020 की उपविजेता इंग्लैंड ग्रुप-बी में ईरान, अमेरिका और वेल्स के साथ शामिल है, जबकि टूर्नामेंट की विजेता इटली विश्व कप में जगह नहीं बना सकी।

32 Teams, 8 Groups.
Group Stage begins this Sunday.

Who are you picking to go through to the Round of 16? #FIFAWorldCup pic.twitter.com/QZvCzDX51d

— ThePapare.com (@ThePapareSports) November 16, 2022
चार बार की विश्व कप विजेता जर्मनी को ग्रुप-ई में स्पेन, कोस्टा रिका और जापान के साथ रखा गया है। जर्मनी 2014 में चैंपियन बनने के बावजूद 2018 के आयोजन में नॉकआउट में जगह नहीं बना सकी थी, और इस बार टीम पिछले आयोजन की गलतियों को सुधारना चाहेगी।

पांच बार की विश्व विजेता ब्राज़ील ग्रुप-जी में सर्बिया, स्विट्जरलैंड और कैमरून का सामना करेगी, जबकि ग्रुप-एच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे और कोरिया रिपब्लिक ने स्थान पाया है। अपने देश के लिए पहला विश्व कप जीतने का सपना देख रहे रोनाल्डो अपने समूह में उरुग्वे के सामने सचेत रहना चाहेंगे, जो पिछले टूर्नामेंट से उनकी टीम को बाहर करने के लिए जिम्मेदार थी।

पहली बार विश्व कप की मेजबानी कर रहे कतर ने भी आयोजन के लिए खूब तैयारियां की हैं। विश्व कप के 64 मैच राजधानी दोहा में स्थित आठ स्टेडियमों में खेले जायेंगे, जिनमें से सात का निर्माण पिछले तीन सालों में करीब 6.5 अरब डॉलर की लागत से किया गया है। इनमें से छह स्टेडियमों की क्षमता 40,000 दर्शकों की है, जबकि दोहा के सबसे बड़े स्टेडियम 'लुसैल' में 80,000 दर्शक बैठकर फुटबॉल का आनंद ले सकते हैं। विश्व कप के फाइनल और एक सेमीफाइनल सहित कुल 10 मैचों का आयोजन लुसैल में किया जाएगा।

FIFA World Cup Qatar 2022 Fireworks Opening

pic.twitter.com/jRMd18vwKx

— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) November 18, 2022
विश्व कप के मेजबान और मेहमानों ने कई विवादों और आपत्तियों के बीच फुटबॉल के महाकुंभ के लिए कमर कस ली है। रविवार को शुरू होने वाले इस सफर का समापन 18 दिसंबर को होगा, जब हमें फुटबॉल का नया विश्व चैंपियन मिल जायेगा।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी