मुंबई। शेयर बाजार निवेशक गुरुवार, 10 जुलाई 2014 को हिंडाल्को, ओएनजीसी, अदानी पोर्टस, कोल्टे पाटिल डेवलपर्स, टाइटन इंडस्ट्रीज, जयकॉर्प, पोलॉरिज फाइनेंशियल टेक्नालॉजिज, वोल्टास और टेक्समाको रेल, वनलाइफ कैपिटल एडवाइर्ज्स पर दांव लगा सकते हैं।
FILE
हिंडाल्को को 173 रुपए के ऊपर खरीदें और 170 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 176 रुपए एवं 181 रुपए है। यदि यह 170 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 166 रुपए एवं 163 रुपए आ सकता है।
ओएनजीसी को 407 रुपए के ऊपर खरीदें और 400 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 411 रुपए एवं 418 रुपए है। यदि यह 400 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 395 और 385 रुपए आ सकता है।
अदानी पोर्टस को 268 रुपए के ऊपर खरीदें और 262 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 275 एवं 285 रुपए है। यदि यह 260 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 254 और 244 रुपए आ सकता है।
कोल्टे पाटिल डेवलपर्स को 141 रुपए के ऊपर खरीदें और 137 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 147 एवं 153 रुपए है। यदि यह 137 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 132 रुपए और 125 रुपए आ सकता है।
टाइटन इंडस्ट्रीज को 349 रुपए के ऊपर खरीदें और 345 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 353 एवं 360 रुपए है। यदि यह 345 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 340 और 335 रुपए आ सकता है।
जयकॉर्प 111 रुपए के ऊपर खरीदें और 109 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 116 एवं 123 रुपए है। यदि यह 109 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 104 और 98 रुपए आ सकता है।
पोलॉरिज फाइनेंशियल टेक्नालॉजिज को 258 रुपए के ऊपर खरीदें और 254 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 266 एवं 277 रुपए है। यदि यह 254 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 246 और 235 रुपए आ सकता है।
वोल्टास को 201 रुपए के ऊपर खरीदें और 198 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 208 एवं 216 रुपए है। यदि यह 198 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 192 और 183 रुपए आ सकता है।
वनलाइफ कैपिटल एडवाइर्ज्स को 175 रुपए के ऊपर खरीदें और 169 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 187 एवं 199 रुपए है। यदि यह 169 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 157 और 139 रुपए आ सकता है।
टेक्समाको रेल को 99 रुपए के ऊपर खरीदें और 96 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 104 एवं 115 रुपए है। यदि यह 93 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 88 और 83 रुपए आ सकता है। मोलतोल.इन