मुंबई। शेयर बाजार निवेशक मंगलवार, 19 अगस्त 2014 को ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, जीएचसीएल, वोल्टास, स्टर्लिंग होलीडे रिसोर्टस, आईडीएफसी, आइडिया सेलुलर और टाटा मोटर्स पर दांव लगा सकते हैं।
ओएनजीसी को 433 रुपए के ऊपर खरीदें और 424 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 439 रुपए एवं 448 रुपए है। यदि यह 424 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 417 रुपए एवं 407 रुपए आ सकता है।
एक्सिस बैंक को 397 रुपए के ऊपर खरीदें और 388 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 402 रुपए एवं 409 रुपए है। यदि यह 388 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 383 और 370 रुपए आ सकता है।
जीएचसीएल को 79 रुपए के ऊपर खरीदें और 75 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 83 एवं 87 रुपए है। यदि यह 75 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 71 और 65 रुपए आ सकता है।
स्टर्लिंग होलीडे रिसोर्टस को 154 रुपए के ऊपर खरीदें और 151 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 158 एवं 162 रुपए है। यदि यह 151 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 148 रुपए और 144 रुपए आ सकता है।
आईडीएफसी को 151 रुपए के ऊपर खरीदें और 149 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 154 एवं 156 रुपए है। यदि यह 149 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 147 और 144 रुपए आ सकता है।
वोल्टास को 239 रुपए के ऊपर खरीदें और 232 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 243 एवं 250 रुपए है। यदि यह 232 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 226 और 218 रुपए आ सकता है।
आइडिया सेलुलर को 161 रुपए के ऊपर खरीदें और 158 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 165 एवं 167 रुपए है। यदि यह 158 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 155 और 151 रुपए आ सकता है।
टाटा मोटर्स को 505 रुपए के ऊपर खरीदें और 498 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 509 एवं 514 रुपए है। यदि यह 498 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 493 और 485 रुपए आ सकता है। मोलतोल.इन