मुंबई। शेयर बाजार निवेशक बुधवार, 13 अगस्त 2014 को गेल, एसआरएफ, नवनीत एजुकेशन, आशापुरा इंटीमेटस फैशन, वनलाइफ कैपिटल, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, नाहर इंडस्ट्रीज और रेप्रो इंडिया पर दांव लगा सकते हैं।
गेल को 416 रुपए के ऊपर खरीदें और 404 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 423 रुपए एवं 432 रुपए है। यदि यह 404 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 397 रुपए एवं 380 रुपए आ सकता है।
टाटा मोटर्स को 477 रुपए के ऊपर खरीदें और 474 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 482 रुपए एवं 487 रुपए है। यदि यह 474 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 469 और 464 रुपए आ सकता है।
एसआरएफ को 695 रुपए के ऊपर खरीदें और 644 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 720 एवं 755 रुपए है। यदि यह 664 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 632 और 575 रुपए आ सकता है।
नवनीत एजुकेशन को 92 रुपए के ऊपर खरीदें और 89 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 95 एवं 99 रुपए है। यदि यह 89 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 85 रुपए और 80 रुपए आ सकता है।
आशापुरा इंटीमेटस फैशन को 146 रुपए के ऊपर खरीदें और 143 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 151 एवं 157 रुपए है। यदि यह 143 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 140 और 132 रुपए आ सकता है।
वनलाइफ कैपिटल को 207 रुपए के ऊपर खरीदें और 203 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 225 एवं 238 रुपए है। यदि यह 203 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 192 और 170 रुपए आ सकता है।
टाटा स्टील को 543 रुपए के ऊपर खरीदें और 539 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 547 एवं 553 रुपए है। यदि यह 539 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 535 और 528 रुपए आ सकता है।
नाहर इंडस्ट्रीज को 62 रुपए के ऊपर खरीदें और 60 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 66 एवं 71 रुपए है। यदि यह 60 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 56 और 53 रुपए आ सकता है।
रेप्रो इंडिया को 199 रुपए के ऊपर खरीदें और 191 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 216 एवं 242 रुपए है। यदि यह 191 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 174 और 157 रुपए आ सकता है। मोलतोल.इन