सात शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015 को नुक्लिस सॉफ्टवेयर एक्‍सपोर्टस, केशोराम इंडस्‍ट्रीज, एवरेस्‍ट इंडस्‍ट्रीज, विपुल लि., यस बैंक, टाटा स्‍टील और ब्रुक लैबोरेट्रीज पर दांव लगा सकते हैं।
 
नुक्लिस सॉफ्टवेयर एक्‍सपोर्टस को 231 रुपए के ऊपर खरीदें और 227 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 242 रुपए एवं 255 रुपए है। यदि यह 227 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 215 रुपए एवं 200 रुपए आ सकता है।
 
केशोराम इंडस्‍ट्रीज को 139 रुपए के ऊपर खरीदें और 136 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 146 रुपए एवं 154 रुपए है। यदि यह 136 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 129 और 119 रुपए आ सकता है।
 
एवरेस्‍ट इंडस्‍ट्रीज को 355 रुपए के ऊपर खरीदें और 343 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 363 एवं 373 रुपए है। यदि यह 343 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 334 और 314 रुपए आ सकता है।
 
विपुल लि. को 61 रुपए के ऊपर खरीदें और 57 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 64 रुपए एवं 67 रुपए है। यदि यह 57 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 54 रुपए एवं 48 रुपए आ सकता है।
 
यस बैंक को 855 रुपए के ऊपर खरीदें और 835 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 867 रुपए एवं 885 रुपए है। यदि यह 835 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 823 रुपए एवं 790 रुपए आ सकता है।
 
टाटा स्‍टील को 371 रुपए के ऊपर खरीदें और 364 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 375 रुपए एवं 381 रुपए है। यदि यह 364 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 360 रुपए एवं 350 रुपए आ सकता है।
 
ब्रुक लैबोरेट्रीज को 50 रुपए के ऊपर खरीदें और 47 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 53 रुपए एवं 55 रुपए है। यदि यह 47 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 44 रुपए एवं 39 रुपए आ सकता है।
 
मोलतोल.इन
सौजन्य : मोलतोल.इन

वेबदुनिया पर पढ़ें