मुंबई। शेयर बाजार निवेशक बुधवार, 30 जुलाई 2014 को भारत फोर्ज, एनडीटीवी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एजिस लॉजिस्टिक्स, बजाज इलेक्ट्रिक्लस, मदरसन सुमी सिस्टम्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, जेके लक्ष्मी सीमेंट और बॉम्बे बर्मा ट्रेडिग कार्पोरेशन पर दांव लगा सकते हैं।
FILE
भारत फोर्ज को 715 रुपए के ऊपर खरीदें और 701 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 720 रुपए एवं 730 रुपए है। यदि यह 701 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 694 रुपए एवं 675 रुपए आ सकता है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर को 690 रुपए के ऊपर खरीदें और 676 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 700 रुपए एवं 712 रुपए है। यदि यह 676 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 665 और 645 रुपए आ सकता है।
एनडीटीवी को 90 रुपए के ऊपर खरीदें और 86 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 93 एवं 99 रुपए है। यदि यह 86 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 83 और 76 रुपए आ सकता है।
एजिस लॉजिस्टिक्स को 298 रुपए के ऊपर खरीदें और 295 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 308 एवं 317 रुपए है। यदि यह 295 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 289 रुपए और 275 रुपए आ सकता है।
बजाज इलेक्ट्रिक्लस को 337 रुपए के ऊपर खरीदें और 334 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 345 एवं 355 रुपए है। यदि यह 334 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 327 और 317 रुपए आ सकता है।
मदरसन सुमी सिस्टम्स को 358 रुपए के ऊपर खरीदें और 354 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 370 एवं 384 रुपए है। यदि यह 354 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 342 और 326 रुपए आ सकता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा को 869 रुपए के ऊपर खरीदें और 864 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 875 एवं 885 रुपए है। यदि यह 864 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 857 और 846 रुपए आ सकता है।
जेके लक्ष्मी सीमेंट को 246 रुपए के ऊपर खरीदें और 240 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 253 एवं 261 रुपए है। यदि यह 240 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 233 और 220 रुपए आ सकता है।
बॉम्बे बर्मा ट्रेडिग कार्पोरेशन को 194 रुपए के ऊपर खरीदें और 182 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 204 एवं 216 रुपए है। यदि यह 182 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 172 और 150 रुपए आ सकता है। मोलतोल.इन