दिसंबर, 2018 के अंत तक म्यूचुअल फंड कंपनियों का एयूएम 22.86 लाख करोड़ रुपए था। 2019 लगातार सातवां साल रहा है जबकि म्यूचुअल फंड उद्योग का एयूएम बढ़ा हैं। नवंबर, 2009 में उद्योग का एयूएम 8.22 लाख करोड़ रुपए था, जो नवंबर, 2019 तक 27 लाख करोड़ रुपए हो गया। यानी दस साल में एयूएम तीन गुना हो गया है।
इस साल इक्विटी से संबंधित योजनाओं में निवेश का प्रवाह 70,000 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल के 1.3 लाख करोड़ रुपये की तुलना में काफी कम है। नवंबर में इन योजनाओं में निवेश 41 माह के निचले स्तर यानी 1,312 करोड़ रुपए रहा।