Flashback 2020: ये हैं कोरोना वायरस से जुड़े टॉप 10 फेक न्यूज, कहीं आपने तो नहीं किया यकीन?
शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020 (10:30 IST)
चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने साल 2020 के शुरुआत में भारत में दस्तक दी और धीरे-धीरे पूरा देश इसकी चपेट में आ गया। देश एक तरफ जहां कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ उसे इस महामारी को लेकर फैलाई जा रही फर्जी खबरों से निपटने की चुनौती का भी सामना करना पड़ रहा है। वेबदुनिया लगातार इस तरह के झूठे और भ्रामक दावों का पर्दाफाश कर रहा है। चलिए आपको बताते हैं कोरोना वायरस से जुड़े टॉप 10 फेक न्यूज के बारे में-
दावा: शराब पीने वालों को नहीं होगा कोरोना वायरस
सच: WHO की गाइडलाइन्स में कोरोना वायरस से बचने के लिए अल्कोहल की भूमिका का जिक्र जरूर किया है, लेकिन उसके सेवन की बात नहीं कही।