festival friendship day 2023 : फ्रेंडशिप डे का दिन मित्र/दोस्त और उनकी दोस्ती को समर्पित माना गया है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों के दोस्तों की अहमियत समझाना हैं, क्योंकि दोस्त वो होते हैं, जो आपके बुरे समय में, किसी भी परेशानी में और जीवन भर के लिए एक परिवार की तरह ही आपके साथ जुड़े रहते हैं और हमारा साथ निभाकर दोस्ती का फर्ज अदा करते हैं।
वर्ष 2023 में विश्व मित्रता दिवस 6 अगस्त, रविवार को मनाया जा रहा है। यह दिन फ्रेंड्स, मित्र, दोस्त और सच्ची दोस्ती के लिए जाना जाता है। यदि कोई व्यक्ति यह कह रहा हैं कि मेरा तो एक भी पक्का मित्र नहीं है तो फिर समझ लेना चाहिए कि वह अपनी जिंदगी का एक अनमोल समय या हिस्सा जाया कर रहा है, क्योंकि बिना दोस्ती या सच्चे दोस्त के बिना यह जिंदगी गरम अंगारों पर नंगे पैर चलने जैसी ही है।
आइए जानते हैं वर्ष 2023 की मित्रता दिवस की थीम क्या है-
इस बार विश्व मित्रता दिवस/फ्रेंडशिप डे 2023 की थीम 'दोस्ती के जरिए मानवीय भावना को साझा करना (Sharing The Human Spirit Through Friendship)' रखी गई है।