प्रश्न : दद्दूजी, हाल ही में एक असुरक्षित रेलवे क्रासिंग, जिसे शुद्ध हिन्दी में अरक्षित समपार कहा जाता है, पर स्कूल बस तथा दूसरी और से आ रही रेल की दर्दनाक भिड़ंत में सात बच्चों की मौत हो गई तथा अन्य कई घायल हो गए। पता चला है कि ड्रायवर कान में हियरिंग फोन से गाने सुन रहा था और रेल की सीटी सुन नहीं पाया। इस तरह से जान जाने की घटनाएं भविष्य में किस तरह से रोकी जा सकती हैं।
उत्तर : देखिए इंसान दुर्घटनाग्रस्त न हो इसके लिए उनके बीच बोध पाठ्यक्रम (अवेरनेस प्रोग्राम) चलाया जा सकता है व अधिक सूचना पट्ट लगाए जा सकते हैं। गाय, भैंस, गधे, घोड़े, बकरी, भेड़ जैसे सारे चौपाये हियरिंग फोन का इस्तेमाल नहीं करने के कारण रेल की सीटी सुनकर समझदारी से पटरी छोड़कर अलग हट जाते हैं अत: उनके लिए कुछ भी करने की जरूरत नहीं होगी।